KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आंखो मे भर लो पानी-----


राष्ट्रभक्ति संगम २०१४ कार्यक्रम सामूहिक मनाया,विभिन्न क्षेत्रो मे विशिष्ट सेवाएं देने वाले भामाशाहो का किया सम्मान,६८ वें स्वतंत्रता दिवस पर छात्र-छात्राओ ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां,१४ विद्यालयो के विद्यार्थी रहे मौजूद,सामाजिक सद्भावना विकास मंच, क्षेत्रीय विकास परिषद् एवं अ.भा.मा.नि.समिति ने संयुक्त रूप से किया था आयोजन,
अजीतगढ़:-  कस्बे मे ६८ वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर सामाजिक सद्भावना विकास मंच,क्षेत्रीय विकास परिषद् ण्वं अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के तत्वावधान मे आयोजित राष्ट्रभक्ति संगम महोत्सव २०१४ कार्यक्रम कार्यपालक दण्डऩायक जगमाल सिंह यादव के मुख्यअतिथ्य एवं सरपंच मालती कुमावत की अध्यक्षता तथा भामाशाह मंगलचन्द मीणा के सानिध्य मे समारोह पूर्वक सामूहिक मनाया गया। समारोह मे राबाउमावि,रा.संस्कृत प्रवेशिका विद्यालय,सरस्वती सीनियर स्कूल,विवेकान्द उच्च माध्यमिक विद्यालय,एच.के.पब्लिक स्कूल,राबाउप्रावि,सिसोदिया पब्लिक स्कूल,वेदमाता गायत्री स्कूल,रा.संस्कृत उच्च प्रा.वि. के विद्यार्थियो ने भाग लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्र मे सुरेश पालीवाल,कृषि क्षेत्र मे जगदीश पारीक,शिक्षा क्षेत्र मे मदन लाल कानुनगो,पशु चिकित्सा क्षेत्र मे महेन्द्र सिंह शेखावत,जगदीश कारीगर,भामाशाह मे कालुराम प्रजापति,रतन लाल जांगिड़,मुकेश पारोड़ा,नायब तहसीलदार,सरपंच सहिबा को भी सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथियो की श्रृखला  मे कान्ता गोयल प.ंस.स.,मंगल चन्द मीणा समाज सेवी,रमा शर्मा उपसरपंच,मोहम्मद नासीर मंसूरी,सहायक अभियन्ता विधुत विभाग सहित अनेक लोग उपस्थित थे। मंच संचालन दिनेश शर्मा ने किया।


इसी क्रम मे कस्बे की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे ६८ वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक प्रधानाचार्य प्रेम सिंह शेखावत की अध्यक्षता एवं शिक्षाविद् पूर्व प्राचार्य शिव कुमार जोशी के मुख्यअतिथ्य मे मनाया गया।  इस मौके पर श्री क न्हैया लाल सूरज मल जोशी चेरीटेबल ट्रस्ट ने विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया। तथा ३० निर्धन छात्र/छात्राओ को डे्रस दी गई। वही श्री भेरूलाल फ लोड मैमोरियल मेरिट आवाडऱ् ट्रस्ट द्वारा आमिर साहिल कुरेशी,पीयूष शर्मा,कृष्ण यादव,सुगना बुनकर,नेहा शर्मा,हिमांशु टांक,सुमन सैनी,मुकेश यादव क्रमश विज्ञान संकाय,वाणिज्य संकाय तथा कला संकाय मे सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने पर इनको इक्कीस-इक्कीस हजार रूपयो की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। समारोह मे छात्र-छात्राओ ने रंगा रंग प्रस्तुतियां देकर खूब तालिया बटोरी। विशिष्ट अतिथि के बतौर पूर्व सरपंच सरपंच बाबू लाल कु मावत,घनश्याम परीक,सांवर मल काण्ड़ा सहित श्री क न्हैया लाल सूरज मल जोशी ट्रस्ट एंव श्री भैरू लाल फ लोड़ मैमोरियल ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे। मंच संचालन विनोद शर्मा व मुकेश शर्मा ने किया। इसी प्रकार अजीतगढ़ पीजी कालेज मे निदेशक विजय यादव,पुलिस थाने पर थानाधिकारी रणवीर सिंह,उपतहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार जगमाल सिंह यादव,बाबा नारायणदास राजकीय सामान्य चिकित्सालय पर पीएमओ ड़ाँ एमएल जागिड़,पोस्ट आफि स पर रिछपाल मीणा,पंचायत भवन पर सरपंच मालती कुमावत,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पर प्राचार्या रेखा यादव,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापिका सुषमा शर्मा,राजकीय उच्च प्राथमिक नोड़ल केन्द्र पर प्रधानाध्यापक गोविन्द राम शर्मा ने घ्वजारोहण किया। सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयो एवं कार्यालयो पर भी ध्वजारोहण किया गया।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.