KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

मौत के साये में बैठकर के पढते है स्कूल में बच्चे

स्कूल के लैब के छत गिरी, बडा हादसा टला
रींगस। कस्बे के सबसे बडे राजकीय सी.सै. स्कूल के पढने वाले बच्चो के सर पर हर समय मौत का साया रहता है। स्कूल में कभी भी कोई भी बडा हादसा हो सकता हैं। जिसकी जिम्मेदारी लेने के लिये काई भी तैयार नही है। स्कूल में गुरूवार रात्री में भी रसायन विज्ञान की लैब की छत का एक बडा हिस्सा टूटकर गिर गया। रात्री का समय होने के कारण काई बडा हादसा नही हुआ । अगर हादसा स्कूल के समय में होता तो काई भी बडी अन्होनी घटना हो सकती थी। हादसे के बाद स्कूल के बच्चो में भी भय की एक दहसत फैल गयी है। स्कूल का भवन करीब पचास वर्ष पुराना हो गया है जिसकी अधिकांस दिवारो व छत की पटटीयो में दरारे आ गयी है। ये दिवारे व छत कि पटटीया कभी बडे हादसे का कारण बन सकती है। स्कूल के कुल 34 कमरो में से महज पांच कमरो की हालत ठीक है। स्कूल में कमरो के अभाव के कारण बच्चा को इन जरजर कमरो में ही बैठना पडता है। श्रीमाधोपुर तहसीलदार व एसडीएम ने स्कूल पहूंच कर के स्थिती का मोका मुआयना किया व प्रधानाचार्य को इन कमरो में बच्चो को न बैठाने के निर्देश दिये। घटना वाले कमरे के आस पास के सभी कमरो को सील कर दिया गया। पीडब्ल्यूडी के जेईएन के द्वारा स्कूल भवन का सर्वे किया गया।
**********

एकीकरण के बाद आठ स्कूलो के बच्चे और आयेंगे
जिस स्कूल में हादसा हुआ उसमें एकीकरण के बाद आठ स्कूलो के ओर बच्चे भी आयेगे। स्कूल के मौजूदा बच्चो के बैठने के लिये तो अभी से अभाव चल रहा है। अगर अन्य स्कूलो के बच्चो भी आते है तो अन्य बच्चो को भी जरजर कमरो में बैठना पडेगा।
******************

बारिस में टपकती है सभी कमरो की छते
हल्की सी बारिस आते ही स्कूल के सभी कमरो में पानी गिरना शुरू हो जाता है। बारिस में ना तो बच्चो की पढाइ हो पाती है और ना ही वे बैठ पाते है। बारिस की सीलन के कारण अधिकांस कमरो की दिवारो का पलास्टर गिरने लग गया है।
**************

दस कमरो के लिये भेजा था प्रपोजल
स्कूल के अधिक खस्ताहाल दस कमरो का दुबारा निर्माण करवाने के लिये पीएचडी को  प्रपोजल भेजा हुआ लेकिन स्वीकृति न मिलने के कारण कमरो का निर्माण नही करवाया जा सका।

इनका कहनाः-  गुरूवार रात्री को रसायन विज्ञान की लैब की छत का एक हिस्सा टूटकर के गिर गया, जिसकी जानकारी स्टाफ को शुक्रवार को स्कूल खोलने पर चली। घटना को लेकर के विभाग को सूचना दी गयी है।
बनवारी लाल यादव, प्रधानाचार्य रा.सी.सै. स्कूल रींगस।

स्कूल के कमरो का पीडब्ल्यूडी के द्वारा सर्वे करवा दिया गया । सभी कमरो की स्थती का आंकलन किया जा रहा है। जल्दी ही समस्या का समाधान करवाया जायेगा। डॉ.नरेन्द्र कुमार थोरी एसडीएम श्रीमाधोपुर
www.s4unews.com

www.s4unews.com

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.