रींगस। रोटरी क्लब रींगस के तत्वाधान में आज रविवार को प्रथम निःशुल्क हौम्योपेथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन रामानन्द पाठशाला में प्रातः9 बजे से 3 बजे तक किया जायेगा। सीसीए शिक्षण संस्थान के निदेशक डॉ. अजय सक्सैना ने बताया कि शिविर में डॉ. गौरव परिहार, डॉ. रामहंस, डॉ. रियंका शर्मा, डॉ. अनुराधा, डॉ. देवेश जोशी, डॉ. नविता, डॉ. अनुकृति, व डॉ. कृति की टीम के द्वारा बाल रोग, मुत्र रोग, उदर रोग, श्वास रोग, चर्म रोग व स्त्रीरोग सहित अनेक बिमारीया की निःशुल्क जांच की जायेगी। जांच के बाद सभी रोगीयो को निःशुल्क दवा दी जायेगी। शिविर को लेकर के रींगस रोटरी क्लब की टीम के द्वारा सभी तैयारीया पूरी कर ली गयी है।