अजीतगढ़ कस्बे के निकटवर्ती ग्राम गढ़टकनेत मे गत १७ अगस्त को पति पत् िन पर पत्थरो से बोछार कर जानलेवा कमला करने के एक आरोपी को पुलिस ने रविवार की रात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोमवार को श्रीमाधोपुर न्यायालय मे पेश किया जंहा से आरोपी को नीमकाथाना जेल भेज दिया गया। थानाधिकारी रणवीर सिंह मील ने बताया की १८ अगस्त को गढ़टकनेत निवासी गणपत सिंह भाटी ने अजीतगढ़ थाने पर रिर्पोट दर्ज करवाकर आरोप लगाया था की मेरा चचेरा भाई बहादुर सिंह भाटी तथा उसके परिजन आये तथा पत्थरो से बोछार कर हमला कर दिया। जिस कारण हमले मे बहादुर सिंह के सिर मे गम्भीर चोट आयी तथा उसकी पत् िन के शरीर पर भी चोट आयी थी। जिनको अजीतगढ़ कस्बे के बाबा नारायणदास राजकीय सामानय चिकित्सालय मे भर्ती करवाया गया था। जंहा से चिकित्सको ने दोनो को जयपुर रैफ र कर दिया था। पुलिस ने रिर्पोट दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। थानाधिकारी मील ने रविवार को सूचना मिली की आरोपी गोपीराम कस्बे के बस स्टेण्ड़ पर घूम रहा है। तो पुलिस मय जाब्ते के साथ दबिश देकर गोपीराम को गिरफ्तार कर सोमवार को श्रीमाधोपुर न्यायालय मे पेश किया गया। जंहा से आरोपी को नीमकाथाना जेल भेज दिया गया।