
अजीतगढ़ क्षेत्र के हथौरा रोड़,धाराजी व रीको एरियां मे गोचर व वन विभाग की जमीन पर अवैंध कारोबारियो द्वारा खुले आम अवैंध खनन करना वनकर्मियो की मिलीभगत की और इशारा करता है। अवैंध मिट्टी व पत्थर निकालने का कारोबार जोरो पर है। तथा प्रशासन मौन है व अवैंध कारोबारी मालामाल हो रहे है। क्षेत्र के सौन्दर्य के साथ सोची समझी चाल के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वन विभाग ने कई जगह दीवार खिंचवाकर अवैंध खनन को रोकने का प्रयास किया है। परन्तु फि र भी अवैंध कारोबारियो के चौरी छुप्पे रास्ते खुले पड़े हुये है। जिन पर प्रशासन गम्भीर नही है। दिन तो दिन रात मे भी अवैंध खनन जारी रहता है। क्षेत्रवासियो ने अवैंध खनन होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए इस पर रोक लगाने की मांग की है। समय रहते शीघ्र पांबदी नही लगाई गई तो आन्दोलन किया जायेगा।