Triveni Dham pilgrimage Ajeetgarh in the nearby town of Rakesh and Deepchand Gujjar Gujjar first Wednesday in Memoriam donation camp was organized at Dharamsala. 61 units of blood were collected in the camp. On the occasion, including a large number of people were present Ramricpal slave chef. Were also honored on the occasion Rktdatao.
अजीतगढ़ कस्बे के निकटवर्ती धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम मे राकेश व दीपचन्द गुर्जर की प्रथम पुण्य स्मृति मे बुधवार को गुर्जर धर्मशाला मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे 61 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर रामरिछपाल दास महाराज सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर रक्तदाताओ का सम्मान भी किया गया।
अजीतगढ़ कस्बे के निकटवर्ती धार्मिक स्थल त्रिवेणी धाम मे राकेश व दीपचन्द गुर्जर की प्रथम पुण्य स्मृति मे बुधवार को गुर्जर धर्मशाला मे रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे 61 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस मौके पर रामरिछपाल दास महाराज सहित बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर रक्तदाताओ का सम्मान भी किया गया।