

डग: कस्बे व क्षैत्र में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोउल्लास से मनाई, कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय डग में विकास अधिकारी राकेष वर्मा की अध्यक्षता में राश्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रबुद्ध नागरिक, प्रतिश्ठित खिलाड़ी, विभिन्न विधालयों के विधार्थी, अध्यापक एवं सी.एल.जी. सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विकास अधिकारी राकेष वर्मा के द्वारा सर्वप्रथम राश्ट्रीय एकता की षपथ दिलवाकर अपने उदबोधन में विधार्थियों को एकता का महत्व बताया गया कि एकता में ही षक्ति है। तत्पष्चात राश्ट्रीय गान एवं रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया उसके पश्चात विभिन्न कार्यक्रम यथा सामूहिक वाद-विवाद, लघुकथाएं, एवं पोस्टर बनाना आदि आयोजित किये गये वही राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय मंदिरपुर में छात्र छात्राऐं ने शपथ एकता बनाए रखने हेतु शपथ ली, राजकीय
माध्यमिक विद्यालय रतनपुरा में प्रार्थना सभा में सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई शपथ के पश्चात् विद्याथिर्याें द्वारा एकता रैली निकाली गई ।