


डग 14 नवम्बर: राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड स्थानीय संघ का तृतीय /
द्वितीय सौपान प्रशिक्षण शिविर भेरूजी महाराज मंदिर पर सम्पन्न हुआ
प्रशिक्षण शिविर में 175 स्काउट व 23 गाईड सहित 25 विद्यालयों का
प्रतिनिधित्व रहा । प्रशिक्षण 10.11.2014 से 14.11.14 तक हुआ जिसमें
समाजसेवा, स्वच्छता, प्राथमिक सहायता, स्काउट इतिहास, नियम प्रतिज्ञा का
प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण के समापन पर स्काउड गाईडो ने कस्बे में
रैली का आयोजन किया ।