KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

फसल खराबे के सदमे से हुई किसान की मौत

डग :- क्षैत्र में लगातार हो रही तेज बारिष व ओलावृश्टि से किसानो को
भारी परेषानियों का सामना करना पड रहा है जिसके चलते मंगलवार रात्री को
एक किसान बापूलाल वर्मा इसी सदमे के कारण ह्दयघात होने से उनकी मौत हो
गई, बापूलाल वर्मा पत्रकारिता का कार्य भी करते थे मृतक की खुद की जमीन
पर पानी नही होने से दूसरे के खेत को बांटे को लेकर फसल बोई थी मगर उपर
वाले को यह मंजुर नही था कि किसान को अच्छी फसल हो, लगातार क्षैत्र में
हो रही बारिष व तेज हवाओ व ओलावृश्टि के कारण मृतक के खेत पर फसल पुरी
तरह नश्ट हो गई जिसके नुकसान की भरपाई करना किसान के बस मे ंनही था
क्योंकि किसान अपने परिवार का मुखिया था तथा परिवार को पालने की चिंता
उसे रात दिन सता रही थी जिसके चलते कल रात्री को ह्दयघात होने से बापूलाल
वर्मा की मौत हो गई ।

परिजनो व रिष्तेदारो ने नायब तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम
ज्ञापन देकर किसान को मुआवजा दिलवाने की मांग की तथा वही डग विधानसभा
क्षैत्र में बिन मौसम बारिष से रबी की फसलो को भारी नुकसान हुआ है लेकिन
पटवारियों ने गलत सर्वे कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सोंपी है ज्ञापन
में मांग की गई है कि फसलो के नुकसान की दोबारा सर्वे कराकर मुआवजा
दिलाया जाये ।

अंतिम संस्कार में हुए कई गणमान्य नागरिक षामिल:- बापूलाल वर्मा के
आकस्मिक निधन पर उनके निज निवास से सुबह षवयात्रा निकली जिसमें सैकडो की
संख्या में कस्बे व क्षैत्र के गणमान्य नागरिक व जनप्रति सहित कई पत्रकार
मौजूद रहे वही कांग्रेस जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा, जार
जिलाध्यक्ष सुषिल जैन, पत्रकार जिनपाल जैन ने वर्मा के जीवन का परिचय
देते हुए बहुत बडी क्षति बताई जिसकी भरपाई होना मुष्किल है इस मौके पर
अलिम खान, धर्मचंद जैन, जितेन्द्र पंवार, संजय अग्रवाल, अभिशेक जैन, पवन
सोनी पत्रकार मौजूद रहे ।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.