KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

32 घंटे से बच्‍ची को सकुशल बाहर निकाला

 सीकर के अजीतगढ थाना ईलाके के बुरजा की ढाणी के  करीब 32 घंटे से जिंदगी और मौत से जुझ रही पांच साल की मासुम बालिका सुनीता को प्रशासन ने सकुशल बाहर निकाल लिया।इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।जैसे ही बालिका को बहार निकाला गया तो जिला कलक्‍टर एलएन सोनी भावक हो गये।बडी प्रसन्‍न नजर आ रहें हैं।खास बातचीत में कलक्‍टर ने कहा कि बालिका को सकुशल बहार निकाल लिया हैं।
इसके बाद बालिका को अजीतगढ के बाबा नारायण दास सामान्‍य अस्‍पताल में लाया गया जंहा से चिकित्‍सको ने बालिका को जयपुर रैफर कर दिया हैं।पुरे घटनाक्रम के बाद लोग सुनीता बचाने के लिए जंहा दुआएं कर रहें थे वही प्रशासन के आला अधिकारी ,एनडीआरफ टीम ने पुरा रेस्‍क्‍यू अभियान चलाया।रेस्‍क्‍यू के दौरान स्‍थानीय लोगो की मदद से चटटान को तोडी गई।अब हम आपको बताते हैं कैसे चला पुरा रेस्‍क्‍यू आपरेशन ....शनीवार की सुबह आठ बजे बालिका के बोरवेल में गिरने की सूचना अजीतगढ थाना पुलिा को मिली थी उसके बाद अजीतगढ थाना अधिकारी सुरेन्‍द्र देगडा मौके पर पहुंचे तथा मामले को गम्‍भीर मानते हुए पांच जेसीबी व एलएनटी मशाीन को बुलाकर रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू किया गया।इसके बाद जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा चिकित्‍सको की टीम भी मौके पर पहुची।जिा कलक्‍टर एलएन सोनी व पुलिस अधिकक्ष अखिलेश कुमार मौके पर पहुंचे।इसके बाद दोपहर मे सेना व एनडीआरफ ने मोर्चा संभाल लिया।
बारवेल के पास करीब 40 फिट गहरा गडा खोदकर सुरंग बनाने का काम शुरू किया किया।लेकिन भारी चटटान आने के कारण आपरेशन लम्‍बा चला।आज 31 घंटे के बाद करीब 3बजकर 33 मिनट पर बालिका को सकुशल बाहर निकाल लिया हैं।सभी की दुआए बालिका के लिए काम आई वही प्रशासन व रेस्‍क्‍यू टीम को लोगो ने धन्‍यवाद दिया वही परिजनो के चहरो पर भी मुस्‍कान लौटी हैं। 
जहां प्रशासन ने दो दिन बाद राहत की सांस ली तो भगवान का शुक्रिया अदा की वहीं सुनीता के परिजनों ने सुनीता के सकुशल बोरवेल से निकालने पर भगवान का शुक्रिया अदा किया तो प्रशासन द्वारा चलाए गए मुस्‍तैदी से रेस्‍क्‍यू आपरेशन के लिए शुक्रिया अदा किया है

  








www.s4unews.com

www.s4unews.com

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.