सीसीए के हिमांशु व दिव्या ने मारी मैरिट में बाजी

रींगस। कस्बै की सैन्ट्रल चिन्ड्रन एकेडमी शिक्षण संस्थान के दो छत्र छात्राओ के जिला मेरिट में आने से विद्यालय में खुशी का माहौल हो गया । विद्यालय के छात्र छात्राओ व स्टाफ ने मिठाईयां बांटकर के खुसी का इजहार किया। विद्यालय सचिव डाॅ. अजय सक्सैना ने बताया कि विद्यालय के हिमांशु छीपा पुत्र गणेशनारायण छीपा ने जिला मैरिट में 12 वां स्थान व दिव्या अग्रवाल पुत्री संजीव कुमार ने जिला मैरिट में 13 वां स्थान प्राप्त किया है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या कविता सक्सैना ने बताया कि विद्यार्थीयो ने शानदार परिणाम देकर के संस्थान की दिवंगत संस्थापिका सचिव रीताचन्द्र सक्सैना के जन्मदिन यादगार बना दिया। संस्थान के 11 विद्यार्थीयो ने नब्बे प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके क्षैत्र में एक नया किर्तीमान स्थापित किया है। संस्थान के संरक्षक रमेशचन्द्र सक्सैना ने सभी विद्यार्थीयो व विद्यालय स्टाफ एवं बच्चो के परिजनो को सानदार परिणाम के लिये बधाई दी।