रींगस। एटीएम की दुकान का शटर तोडने से मना करना एक पडोस के दुकान दार को भारी पड गया। शटर तोड रहे युवको ने उसी दुकानदार की सरियो से पिटाई कर दी तथा सोने की एक चैन व 15 सौ रूपये की नगदी लेकर के फरार हो गये। पुलिस जानकारी के अनुसार महरोली निवासी भंवर लाल कुमावत ने मामला दर्ज करवाया की उसके पडोस में इन्डो कैष कम्पनी का एटीएम है रविवार को एटीएम का शटर बंद था तभी भानुप्रताप पुत्र भंवर सिंह एवं संदीप सिंह पुत्र गोपाल सिंह आये तथा सरिये से शटर तोडने लग गये। उसने मना किया तो उसके साथ मारपीट की तथा गले की सोने की चैन व 15 सौ रूपये की नकदी लेकर फरार हो गये।
आरोपीयो ने उसकी दुकान का भी सामान बिखरा दिया। घायल भंवर लाल को रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।