लोक अदालत के नाम पर हुई महज खानापूर्ति
खबर - प्रदीप कुमार सैनी
दांतारामगढ़ (सीकर), 13 मार्च l कस्बे के उपखंड अधिकारी कार्यालय में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया l इसमें राजस्व संबंधी मामलों का निस्तारण आपसी सहमति से किया जाना था, लेकिन लोग दोपहर डेढ़ बजे तक एसडीएम का इंतजार करते रहे l इसके बाद एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ कार्यालय आए लेकिन आधे घंटे में ही वापस चले गए l लोगों को उनके आने की सूचना मिली तो वे उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचने लगे लेकिन लोग पहुंचे तब तक एसडीएम वापस चले गए l ऐसे में महज खानापूर्ति कर आधे घंटे में ही लोक अदालत निपट गई l दूरदराज गांवों से आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना ही पड़ा l
खबर - प्रदीप कुमार सैनी
दांतारामगढ़ (सीकर), 13 मार्च l कस्बे के उपखंड अधिकारी कार्यालय में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया l इसमें राजस्व संबंधी मामलों का निस्तारण आपसी सहमति से किया जाना था, लेकिन लोग दोपहर डेढ़ बजे तक एसडीएम का इंतजार करते रहे l इसके बाद एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ कार्यालय आए लेकिन आधे घंटे में ही वापस चले गए l लोगों को उनके आने की सूचना मिली तो वे उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचने लगे लेकिन लोग पहुंचे तब तक एसडीएम वापस चले गए l ऐसे में महज खानापूर्ति कर आधे घंटे में ही लोक अदालत निपट गई l दूरदराज गांवों से आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना ही पड़ा l