हर्षाेल्लास से मनाई होली
खूब उड़ाया रंग और गुलाल


दांतारामगढ़। रंगो का त्यौहार होली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुधवार को शाम यहां राजकीय सीनियर विद्यालय के खेल मैदान पर होलीका दहन किया गया। सरपंच मधु स्वामी एवं ओमप्रकाश स्वामी ने पूजा अर्चना करवाई वहीं कस्बे की सुहागिन महिलाओं ने होली की पूजा अर्चना की। नवविवाहित युवतियों ने होलीका के परिक्रमाल लगाकर पूजा अर्चना की। इसके बाद होलीका दहन किया गया। इसी प्रकार यहां गोपाल सागर के पास भी होलीका दहन किया गया इस मौके पर भी बड़ी संख्या में महिला पुरूषों ने होली की पूजा अर्चना की व होलीका दहन की परम्परा निभाई।

दूसरे दिन गुरूवार को घूलण्डी पर रंगो की होली खेली गई। रंगो की होली में बड़े बुजुर्गो का उत्साह नहीं था वहीं बच्चों व युवाओं ने एक दूसरें पर खूब गुलाल उड़ाया तथा रंगों की पिचकारी छोड़ी। युवाओं ने अपने साथियों को गंदे पानी में डाला वहीं अनेक जगह डीजे पर होली की मस्ती छाई रही। होली पर्व पर छोटों ने बड़ो के पांव छूकर आशिर्वाद लिया वहीं एक दूसरे को हेली की बधाई दी तथा घरों में मीठे पकवान बनाकर खिलाए गए।
--------------------------------------------------------