
व्यापारियो ने बाजार बंद कराये।
प्रशासन ने समझाईस से खुलवाये बाजार।

खाटूश्यामजी। कस्बे के व्यापारियो ने मेला प्रशासन पर व्यापारियो को परेशान करने का आरोप लगाते हुये कस्बे के पुराने बस स्टेण्ड से लेकर मण्ढा चौराहे तथा प्रवेश गेट तक सभी व्यापारियो ने अपनी दुकाने बंद कर रैली निकालकर अपना विरोध जताया। जब प्रशासन को सुचना मिली तो उसने व्यापारियो को समझाईस कर बाजार खुलवाया।गौरतलब है की प्रशासन ने नालीयो के अन्दर रखे सामान को भी जब्त कर लिया तथा कुछ दुकानदारो के सामानो को भी तोड दिया।