
पंजाब निर्मित हे शराब,ट्रक छोड़ कर भागे आरोपी ,दो किलोमिटर दोड़ कर पकड़ा पुलिस ने आरोपियो को
दांतारामगढ़ 10 जून। पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पंजाब निर्मित करीब १४ लाख की शराब से भरा ट्रक पकडक़र दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सोहनलाल ने बताया कि स्थाई वारंटीयो की तलाश में जाप्ता लेकर पुलिस ईलाके में कई हुई थी । वापस लोटते समय दांता तिराहे से रामगढ़ की और तेज गती से टाटा 407 हरीयाणा नम्बर का ट्रक निकला जो तेज धुआ करते हुए जा रहा था । जिसपर उसे रोकने की कोशिश की गई तो चालक ने ट्रक की गति तेज कर ली । थाने से करीब २०० मिटर की दुरी पर जाकर ट्रक को रूकवा लिया गया । ट्रक रोकते ही ड्राईवर व उसका साथी उतर कर भाग गये जिनको करीब दो किलोमिटर दुर जाकर पकड़ लिया गया है। ट्रक में पंजाब निर्मित रोयल स्टेज के 240 कार्टन शराब मिली है जिसका बाजार भाव लगभग 14 लाख रूपये है। ट्रक व शराब को जब्त कर लिया गया है तथा दोनो आरोपीयो आजाद पुत्र मोतीलाल जाट निवासी माधोगढ़ थाना महेन्द्रगढ़ हरियाणा व विरेन्द्र कुमार पुत्र ओमवीर जाट निवासी माडीपिरानू थाना बाढड़ा भिवाणी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दो किलोमिटर दोडाया पुलिस को
जानकारी अनुसार दांता से रामगढ़ तक पुलिस जीप के ईशारा करने पर भी ट्रक को नही रोका गया और जब थाने के नजदीक पहुचंते ही पुलिस ने जीप ट्रक के आगे लगाई तो आरोपी उतर कर कच्चे रास्ते से खेतो की और भाग गये । एसएचओ सोहनलाल व जाप्ते को आरोपीयो ने करीब दो किलोमिटर तक दौडाया तब कही जाकर दुसरी और से पुलिस के जवानो ने उन्हे घेरकर पकड़ लिया ।
10 दिन पहले ही छुटा जेल से
जानकारी अनुसार आरोपी आजाद पुत्र मोतीलाल करीब १० दिन पहले ही गुजरात जेल से रीहा हुआ है। शराब से भरे कंटेनर को गुजरात पुलिस ने पकड कर इसे गिरफ्तार किया गया था जो महज १० दिनो मे ही जमानत पर रिहा हो गया और बाहर आते ही दोबारा शराब से भरा ट्रक लेकर गुजरात के लिए जा रहा था लेकिन दांतारामगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
कचरे से ढक़ी शराब
पकड़े गये आरोपीयो ने बड़ी चालाकी दिखाते हुए शराब को बारदाने व कचरे से ढक रखा था । ट्रक के बिच में शराब के कार्टन रखे गये थे तथा आस-पास में टूटी हुई चप्पल व जूते भर रखे थे व उनपर खराब बारदाने डाले हुए थे जिससे की किसी को शक ना हो की ट्रक में शराब है। पुलिस ने जब ट्रक से शराब उतारी तो करीब २० कट्टे टूटी हुई चप्पल व जूतो के मिले है।