दुर्गा वाहिनी ने दिया ज्ञापन
डग - डग कस्बे में दुर्गा वाहिनी की जिला सह संयोजिका सोनाली व्यास के नेतृत्व में कस्बे में जुलूस के रुप में निकलकर डग थाने में राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में लीला भंसाली के निर्देश में बन रही फिल्म में भारतीय संस्कृति की गौरव रानी पद्मावती की जीवन चरित्र को तोड़-मरोड़कर दिखा कर भारत के गौरान्वित इतिहास में छेड़छाड़ किया गया जिसको लेकर कस्बे में दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया इस दौरान प्रखंड संयोजिका चंचल अग्रवाल सह संयोजिका सीमा कुमावत श्रेष्ठि लाडोती आयुषी शर्मा मौजूद रही।