KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

पाले के बाद ओलों ने तोडी किसानों की कमर

फसलों में हुआ 90 प्रतिशत तक नुकसान

रींगस। मौसम में अचानक आये बदलाव के कारण बुधवार रात्रि कस्बे सहित आस पास के गांवो में बारिस के साथ ओले गिरे। ओले के कारण किसानों की फसलो 90 प्रतिशत तक खराब हो गई। किसान अभी पाले की मार से अभरे भी नहीं थे कि ओला वृष्टि ने किसानों की कमर ही तोड दी। गढी गांव के किसान घीसाराम यादव ने बताया कि ओलों के कारण उसकी बीस बीघा जमीन में खडी जो कि फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। छीतर मल यादव के खेत में खडी 3 बीघा टमाटर, रामसिंह शेखावत के खेत में पांच बीघा मटर की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई। इसी प्रकार नारायण लाल यादव, अर्जुन लाल यादव, सुरजाराम, हनुमान यादव, कालुराम किकरालिया की सरसों, जो व गेंहू सहित अन्य फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। शुक्रवार को पटवारी सुरेन्द्र कुमार बाजिया व ग्रामसेवक घासीराम जाट ने फसलों का मौका मुआयना करके रिपोर्ट तैयार की। अघिकारियों ने बताया कि सरगोठ, गढी, पीपला की ढाणी, बाजिया की ढाणी, ढाणी लाखाजी, सिमारला, कोलवा, जलालपुर आदि गांवों में फसलों को ओलों से अधिक नुकसान हुआ है।
इनका कहनाः- सरगोठ व सिमारला ग्राम पंचायत के गांवों में हुई आला वृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुॅचा है। खराबे की रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है। सुरेन्द्र कुमार, पटवारी सरगोठ

S4U NEWS

S4U NEWS

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.