सट्टे के चलते और बेटे की करतूत ने बुढ़ापे में करवाई आत्महत्या इसे सामाजिक प्रकास्टा नही तो ओर क्या कहे
सीकर-जिले में दिल दहलाने वाली वाली घटना सामने आई है सीकर उद्योग नगर थाना क्षेत्र के मलकेड़ा गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति ने पहले आत्महतया के लिये सेल्फोस् की गोलियां खाई और जब गोलियो ने काम नही किया ओर उनसे मौत नहीं हुई तो उन्होंने किराए के मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली बुजुर्ग दंपति ने अलग अलग कमरे में जाकर एक साथ फांसी लगाई यह दिल दहलाने वाली घटना आज सुबह उस समय हुई जब कर्ज का पैसा मांगने वाले दंपति के घर लोग पैसा लेने पहुंचे घटनाक्रम के मुताबिक रमेश स्वामी और संपत्ति देवी सीकर शहर के नवलगढ़ रोड पर रहते थे इनका स्वयं का अपना मकान था लेकिन बेटे दिनेश को सट्टा खेलने की आदत पड़ गई और इस सट्टे की वजह से उसने सब कुछ दाव पर लगा दिया बेटे का कर्ज चुकाने चुकाते दंपति ने अपना पहले मकान बेचा बाद मे गहना बेचा और इसके बाद में गाव की जमीन इसके बावजूद भी जब कर्ज का 25 लाख रुपए चुकाने के बाद भी कर्जदारों ने ब्याज चालू रखा तो आखिरकार इस दंपति ने दुनिया छोड़ ना ही उचित समझा क्योंकि इस दंपति को एक लाख रुपए मासिक ब्याज देना पड़ रहा था जबकि जिन
लोगों से मुल पैसा ले लिया गया था सटोरियो लोगों को मूल धन दे चुके थे लेकिन ब्याज के चलते आए दिन उनके कर्ज माथे पर रहता था और परिणाम यह हुआ कि उन्होंने सीकर शहर छोड़कर मलखेड़ा गांव में किराए के मकान पर रहने लगे लेकिन वहा भी कर्जदार नहीं चूके और सुबह शाम करने लगे आखिर रमेश स्वामी और उसकी धर्मपत्नी संपत्ति देवी ने आज मौत को गले लगा लिया थाना अधिकारी उद्योग नगर राजपाल सिंह ने बताया है कि दंपति के पास एक सुसाइड नोट मिला है सुसाइड नोट में सट्टे का कारोबार करने वाले लोगों के नाम और पता है इसी के साथ उन्होंने सुसाईड नोट मे अपनी मोत के कारणों का खुलासा भी किया है सुसाइड नोट में मूल धन देने के बाद भी ब्याज पर ब्याज लगा कर पैसा ऐठना तथा सब कुछ बेचने के बाद भी उन्हें तंग करने का मामला सामने आया है दंपति के बेटे दिनेश ने अपने माता पिता की मौत का कारण सीकर के सटोरियों को बताया हैं और एक प्राथमिकी इन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है पुलिस ने सुसाइड नोट और बेटे की प्राथमिकी पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है