राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों का हो निस्तारण

सीकर, 22 मई। जिला कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि पीड़ित व्यक्ति को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि नगर परिषद शहर में अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्यवाही करें। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाभवन में आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट के सामने गंदे पानी की निकासी के लिए कार्य योजना बनाकर समयबद्ध रूप से ठेकेदार से कार्य पूर्ण करवाया जाए ताकि आमजन को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। विद्युत विभाग उत्कृष्ट विद्यालयों में डिमाण्ड राशि जमा होने पर शीघ्र विद्युत कनेक्शन करवायें तथा 168 आदर्श विद्यालयों में खेल मैदान के विकास के लिए ग्राम सभा में अनुमोदन करवाने की कार्यवाही कर जिला परिषद में प्रस्ताव भिजवाये जिससे मनरेगा में कार्य करवाया जा सके। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से पालनहार योजना में पात्र व्यक्तियों को न्याय आपके द्वार शिविरों में लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यदि उनका राज्य स्तर पर कोई इश्यू लम्बित हो तो उसकी रिपोर्ट मंगलवार सायं तक भिजवाना सुनिश्चित करें। सभी विभागीय अधिकारी फ्लेगशीप योजनाओं के संबंध में अपडेट रहे। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सीडिंग करवाने, राशन वितरण नहीं करने वाले डीलरों पर कार्यवाही करने, न्याय आपके द्वार शिविरों में खाद्य सुरक्षा सूची का शुद्धिकरण करवाने के संबंध में निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से पेयजल के नमूने संग्रहण कर जांच करवाने एवं पेयजल अभावग्रस्त गांवों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइट्स प्रकरणों की अनुपालना रिपोर्ट भिजवाने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़क खुदवाई के बाद कार्य पूर्ण होते ही उसे दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग ने एक सप्ताह के दौरान 177 चालान बनाने के साथ ही ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की गई। बैठक में जिला परिषद के सीईओ सुखवीर सिंह चौधरी, एसीईओ अनुपम कायल, सीएमएचओ डॉ. विष्णु मीणा, पीएमओ डॉ. एस.के. शर्मा, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी राकेश लाटा, कोषाधिकारी लीलाधर सैनी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए.के. गुप्ता, जलदाय शिवदयाल मीणा, उपनिदेशक कृषि प्रमोद कुमार सहित बैठक से जुड़े संबंधित अधिकारियों ने हिस्सा लिया।