KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

पर्यावरण मे­ जहर घोल रहा पॉलिथीन

मूंडरू मे­ दो हजार लोगों ने पॉलिथीन मुक्त व स्वच्छ जिला बनाने की शपथ ली

सीकर 23 जून। आधुनिक युग म­ सुविधाओं के विस्तार से सबसे अधिक पर्यावरण को ही नुकसान पहुंचाया है। लोगों की सुविधा के लिए ईजाद किया गया पॉलिथीन आज मानव जाति के लिए सबसे बड़ा सिरर्दद बन गया है। नष्ट न होने के कारण यह भूमि की उर्वरता क्षमता को खत्म कर रहा है। यह बात जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय मूंडरू म­ इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी सीकर व सामाजिक संस्था युवाम के द्वारा आयोजित 10 दिवसीय पॉलिथीन मुक्त सेमीनार व फ्री इंग्लिश इम्प्रूम­ट क्लासेज के समापन समारोह म­ कही।
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि  मूंडरू को जिले की पहली पॉलिथीन मुक्त व स्वच्छ ग्राम पंचायत बनाना है। जिसमें आपकी व युवा वर्ग की महत्वपूर्ण सहभागीता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन का प्रयोग श्वास और त्वचा संबंधी रोगों के साथ ही क®सर का खतरा भी बढ़ा रहा है। पॉलिथीन को जलाने से निकलने वाला धुआं ओजोन परत को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने युवाओं से आहान किया कि वे अपने क्षेत्रा में अधिक से अधिक पेड़ लगाकर उन्हे जीवित रखना भी आपकी जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियो से कहा कि शिक्षा का धन जीवन भर काम आयेगी शिक्षा की चोरी नही की जा सकती और नही बंटवारा किया जा सकता है। समय का भरपुर उपयोग कर शिक्षा को नियमित दिनचर्या में लाये। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तब ही उच्च पदो पर पहुंचा जा सकता है। 
  विशिष्ट अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी के जिला उपाध्यक्ष व साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा ने कहा कि प्लास्टिक जो ग्लोबल वाखमग का बड़ा कारण है। प्लास्टिक के ज्यादा संर्पक म­ रहने से लोगों के खून म­ थेलेट्स की मात्रा बढ़ जाती है। इससे गर्भवती महिलाओं के गर्भ म­ पल रहे शिशु का विकास रुक जाता है लाटा ने विद्याखथयों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बच्चा अपने परिवार म­ निरक्षर लोगों को साक्षर बनाये।
समारोह म­ जिला कलेक्टर एवं युवाम के निदेशक मानसिंह शेखावत ने गांव म­ सर्वाधिक पेड़ लगाने वाले समाज सेवी नागर मल गुप्ता व पढ़ाई म­ अव्वल रहने वाले विद्याखथयों को सम्मानित किया गया।  जिला कलक्टर ने समारोह म­ उपस्थित करीब दो हजार लोगों को पॉलिथीन मुक्त जिला बनाने की शपथ दिलाई। सरपंच सुमित्रा देवी व प.स. सुशील शर्मा ने गांव के खाजूवाला जोहडी स्थित तालाब को विकसित कराने की मांग की। समारोह म­ एसडीएम ब्रह्मलाल जाट, विवेकानंद शर्मा, शिक्षाविद वेदनिधि शर्मा, मोहन लाल शर्मा,एड. रामजीलाल मिश्रा, महेश ठोठवाल, प्रहलाद शर्मा, लक्ष्मीनारायण सैनी ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर गांव के आम नागरिक एवं विद्यालय के छात्रा-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.