स्कूल में तीसरी बार चोरी, एक भी घटना का नही लगा सुराग
रींगस। निकटवर्ती ग्राम जैतुसर की बीसावाली ढाणी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुयी दो चोरीयो का पुलिस पता भी नही लगा पाई की चोरो ने विद्यालय को तीसरी बार अपना निसाना बना डाला। तथा विद्यालय से सामान चोरी कर ले गये। पुलिस जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीसावाली ढाणी के प्रधानाचार्य सत्येन्द्र सिंह ने थाने में रीपोर्ट दर्ज करवायी की विद्यालय में 26 फरवरी को वार्षिकोत्सव कक्षा आठ के बच्चो का विदाई समारोह मनाया गया था। तथा गुरूवार को महाशिवरात्री का अवकाश होने के कारण विद्यालय बन्द था तथा शुक्रवार को सुबह दस बजे वे विद्यालय पहुचे तो आफिस तथा कमरो के ताले टूटे हुये मिले। कमरो में देखने पर सामान बिखरा हुआ मिला तथा विज्ञान किट, खेल का सामान, पोषाआहार का सामान, लाईब्रेरी की पुस्तके, माईक सेट व मशीन विद्यालय का रिकार्ड रजीस्टर व फाईले गायब मिले। गौरतलब की इसी विद्यालय में चोरो ने 25 जून दौहजार तैरह व 6 जनवरी दौ हजार चैदह को भी हाथ साफ कर दिया था। पुलिस अभी तक भी दोनो घटनाओ का पता नही लगा पाई है।
