हरि औम कम्प्यूटर ने लगाया रोजगार मैला

सलूम्बर/उदयपुर। सलूम्बर के हरि औम कम्प्यूटर एज्यूकेशन (47290021) के द्वारा रोजगार मैले के माध्यम से लोगो को कम्प्यूटर से जुडे केरियर के बारे में जानकारी दी गयी। संस्थान के निदेशक दिनेश चोबिसा ने बताया कि संस्था ने राजस्थान पत्रिका के साथ मिलकर के एक मैले का आयोजन किया। जिसमें करीब एक हजार लोगो को जानकारी दी गई।