
झालावाड़ 10 मार्च। रविवार को आईटी ज्ञान केन्द्र संघ झालावाड़ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक नारायणी कम्प्यूटर सेन्टर, मास्टर कालोनी मे रखी गयी, जिसमें सर्व सम्मति से जिला कार्यकारिणी घोषित कि गई। कार्यकारिणी में अध्यक्ष गजेन्द्र नामदेव, उपाध्यक्ष रामस्वरूप, संजय कश्यप व विपीन गुप्ता व सचिव विपिन शर्मा, गिरीराज टेलर, सुरेन्द्रसिहं होरा व कोषाध्यक्ष ललित शर्मा को मनोनित किया गया । कार्यकारिणी द्वारा तहसील प्रभारी भी नियुक्त किये गय,े जिसमें ललित राठोर-खानपुर, रामेश्वर गोस्वामी-पिड़ावा, अभिशेक वेद-डग, संजय शर्मा-बकानी, सुनील शर्मा- अकलेरा के प्रभारी मनोनित किये गये। नवनिर्मित कार्यकारिणी ने सबसे पहले शपथ ली व फर्जी सेन्टर के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। साथ ही इसका प्रचार प्रसार मुख्य समाचार पत्रों के माध्यम में करने ओर समय-समय पर संघ द्वारा सामाजिक कार्य करवाने का प्रस्ताव भी लिया गया ।