श्रीमाधोपुर/सीकर । ईलाके के मूण्डरू गांव से बुधवार रात्री को चोरी हुआ ऐटीएम नागोर जिले के मारोठ ईलाके के मूण्डगुसाई गांव के जोहडे में जली हालत में मिला हैं। ग्रामीणो ने सुबह जोहडी में जला हुआ कुछ सामान पडा देखा तो उन्होने पुलिस को सूचना दी। नावा व मारोठ पुलिस की सूचना पर पहूची श्रीमाधोपुर पुलिस एटीएम बरामद करके श्रीमाधोपुर ले आयी। बैंक के अधिकारीयो को पुलिस के द्वारा सूचित करके एटीएम मशीन की जांच की जा रही है।
जली हुई हालत में मिला चोरी हुआ एटीएम
श्रीमाधोपुर/सीकर । ईलाके के मूण्डरू गांव से बुधवार रात्री को चोरी हुआ ऐटीएम नागोर जिले के मारोठ ईलाके के मूण्डगुसाई गांव के जोहडे में जली हालत में मिला हैं। ग्रामीणो ने सुबह जोहडी में जला हुआ कुछ सामान पडा देखा तो उन्होने पुलिस को सूचना दी। नावा व मारोठ पुलिस की सूचना पर पहूची श्रीमाधोपुर पुलिस एटीएम बरामद करके श्रीमाधोपुर ले आयी। बैंक के अधिकारीयो को पुलिस के द्वारा सूचित करके एटीएम मशीन की जांच की जा रही है।