KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

शिक्षा मंत्री भी पहूँचे श्याम शरण में , खाटू मेले मे उमड रहा है श्रृद्धा का सैलाब

 शिक्षा मंत्री भी पहूँचे श्याम शरण में
खाटू मेले मे उमड रहा है श्रृद्धा का सैलाब

रींगस। सोमवार को शिक्षा मंत्री कालीचरण सरार्फ बाबा श्याम के दर्शन करने के लिये खाटू नगरी में आये । इस अवसर पर वे पंजाब भण्डारे में भी रूके जहां राजीव शर्मा बब्ली, विनोद अग्रवाल, उमेश गुप्ता, रमन कुमार गर्ग ने उनका माला पहनाकर के स्वागत किया। भण्डारे में वे करिबन एक घन्टे तक रूके। इस
दौरान उन्होने बाबा श्याम के भजनो का भी आनन्द लिया। बाबा श्याम के लक्खी मेले भक्तो की अपार भीड आ रही है। हर कोई बाबा श्याम के दर्शनो की आस मन मे लिये खाटू नगरी की ओर दोडा चला जा रहा है। मेले में आने वाले श्रृदालुओ की सेवा के लिये जगह जगह पर सेवा केन्द्र लगाये गये है जिनमें घायल यात्रियो को चिकित्सा सेवाये दी जा रही है। मेले के दौरान बसो व ट्रेनो की छतो पर लोग जान जोखिम में डालकर के यात्रा कर रहे है।
...................
मेले में पुलिस प्रशासन  है चोकस
खाटू मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को लेकर के पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चैकस है। मेले के दौरान एडिशनल एसपी राकेश काछवाल अपनी टीम के साथ पूरे मेले का दौरा कर रहे हैं। तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है।
---------------------
ट्रेक्टर सहित पानी का टैंकर पलटा, हादसा टला
मेले में पानी की सप्लाई दे रहा एक पानी का टैंकर सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में पलट गया । जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह एक पानी का टैकर पानी की सप्लाई में लगा हुआ था महला स्कूल के पास अचानक एक वाहन के सामने से आ जाने के कारण ट्रेक्टर चालक ने वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रेक्टर को सड़क से नीचे उतार दिया। जिससे जिससे टेªक्टर व पानी को टेंकर पलट गया। हादसे में किसी को भी चोटे नही आई।
......................

बारिस ने बिगाडा मेले का माहोल
सोमवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने पलटा खाया तथा अंधड के साथ बारिस आयी। बारिस के कारण मेले मे ओन वाले श्याम भक्तो को परेशानी का सामना करना पडा। बारिस के कारण व्यापारीयो को भी परेशानी हुयी तथा सामान अन्दर रखना पडा।




Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.