कांस्टेबल को रिश्वत लेते धरा
श्रीमाधोपुर/सीकर, ( रविकान्त अग्रवाल)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कस्बे में कार्यवाही करते हुये एक कांस्टेबल को रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथो गिरफतार किया। एएसपी मूल सिंह राणा ने बातया कि श्रीमाधोपुर कस्बे में स्थित चोकी में कार्यरत कास्टेबल चान्दमल को छेड छाड के मामले में एफआर लगाने की एवज में तीन हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफतार किया हैं। कांस्टेबल को गुरूवार को जयपुर न्यायालय में पेश किया जायेगा। मामले के अनुसार सागर के खिलाफ तीन मार्च को छेड छाड का मामला दर्ज हुआ था। सागर व उसके जीजा रोहिताश ने जब श्रीमाधोपुर थाने में बात की तो पता चला की मामल की जांच चोकी के हैड कोस्टेबल भागीरथ प्रसाद को सौपी गई है। इस पर दोनो श्रीमाधोपुर चैकी पहूचे तो कास्टेबल चांद मल ने अपने आप को चोकी प्रभारी बताते हुये एफआर लगाने की एवज में दस हजार रूपये की मांग की थी। इस पर रोहिताश ने एसीबी में शिकायत की। एसीबी ने मंगलवार को मामले का सत्यापन करवाया तथा सत्यापन के दौरान चांदमल ने चार हजार रूपये की मांग की। मंगलवार को रोहिताश ने एक हजार रूपये दे दिये तथा तीन हजार रूपये बुधवार को देने की बात कही। बुधवार को चांदमल ने रोहीताश से चोकी में तीन हजार रूपये ले लिये। इसी दौरान एसीबी टीम ने चैकी पर दबीस दी। टीम को देखते ही चांदमल ने रिश्वत की राशि जमीन पर फैक दी। बाद में टीम ने राशि जब्त करके चांदमल को गिरफतार कर लिया। चांदमल पिछले कुछ दिनो से सीकर पुलिस लाईन में कार्यरत था।
