
बीकानेर शहर के रानी बाजार की गली नंबर 1 में रसगुल्ले बनाने की फैक्ट्री में मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे के आसपास बॉयलर फट गया। इससे फैक्ट्री में आग लग गई। इससे एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। इन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।