KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

नामदेव टांक समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ सम्पन्न। , सामूहिक विवाह सम्मेलनो से दहेज प्रथा पर अंकु श लगता है- सर्राफ

 त्रिवेणी धाम की यज्ञशाला मे ११ जोड़े बंधे विवाह बंधन मे,कल्याण सेवा समिति जयपुर के द्वारा शीतल पेय की गई व्यवस्था,
अजीतगढ़(शाहपुरा) नामदेव टांक क्षत्रिये समाज त्रिवेणी धाम संभाग का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को त्रिवेणी धाम मे ब्रहम्पीठ़ाधीश्वर नारायणदास महाराज के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ। समाज के ११ युवक युवति यज्ञशाला मे अगिन की साक्षी मे विवाह बन्धन मे बंधे। समाज के अध्यक्ष सुरेश कोशल ने बताया की सुबह १०बजे गणेश मन्दिर से दुल्हे घोडिय़ो पर सजकर तोरण द्वार तक पहुंचे। समाज के सैकड़ो स्त्री पुरूष बच्चे विवाह सम्मेलन मे आये है। सामूहिक विवाह सम्मेलनो से समाज अनावश्यक खर्चे एंव समय की बर्बादी से बचता है। सामाजिक प्रगाढ़ता बनी रहती है। विवाह समारोह के मुख्य अतिथ्य शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ  ने कहा कि ऐसे आयोजनो से समाज का हौसला बढ़ता है,साथ ही एक दुसरे से मेल मिलाप भी बढ़ता है। ऐसे सम्मेलन से खर्चा भी कम होता है। अत: हर समाज ऐसे सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करे। सामूहिक विवाह सम्मेलन से दहेज प्रथा पर रोक लगती है। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुये श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि मे सभी समाजो से अनुरोध करता हुं की वे ऐसे सम्मेलन करके एक मिसाल कायम करे। ताकि देहज प्रथा का विनाश हो सके। इस अवसर पर समाज द्वारा दोनो अतिथियों को साफ ा बांधकर स्वागत किया गया। अतिथिशें ने सभी ११ जोड़ो को आर्शीवाद दिया।  सम्मेलन मे कल्याण सेवा समिति जयपुर के द्वारा सर्बत सहित शीतल पेय की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। भामाशाहो द्वारा बतौर कन्यादान के विभिन्न उपहार दिये गये। सम्मेलन मे विवाह समिति के हजारी लाल गोठवाल,महामंत्री मदन कश्यप,कोषाध्यक्ष शंकर लाल किजंड़ा,ओमप्रकाश,राजेन्द्र गोठ़वाल,जी.एल.टेलर मुख्य भामाशह सुरेश बाटु,सुरेश लखमरा,गैन्दा लाल, सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।  अन्त मे त्रिवेणी धाम के पुजारी श्री राम रिछपाल दास महाराज ने सभी जोड़ो को आर्शीवाद दिया। (का.स)

Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.