KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

चोरो ने किया लाखो के माल पर हाथ साफ, परिवार गया था बाहर

रींगस- कस्बे के ढाणी लाखाजी वाली में चोरो ने लाखो रूपय के माल पर हाथ साफ कर लिया। परिवार के सदस्य रिस्तेदारी में किसी कार्यक्रम में सामिल होने के लिये गये हुये थे। पुलिस जानकारी के अनुसार तारचन्द सैनी पुत्र बालूराम ने रिपोर्ट दर्ज करवायी की वह अपने भाई के साथ कुये पर बने मकान में अपने भाई पप्पूराम के साथ रहता है। गुरूवार रात्री का दस बजे उसका भाई पप्पूराम परिवार के साथ ससुराल में किसी कार्यक्रम में सामिल होने के लिये गया था। घर पर वह तथा उसके दो बच्चे थे। सभी लोग गर्मी के कारण घर के बाहर ही सो रहे थे। रात्री में चोरो ने मकान के पीछे से चढकर के मकान में प्रवेश किया तथा उसके भाई पप्पूराम के दो लाख पिछेत्तर हजार रूपय नगद तथा उसके आठ हजार रूपय नगद व सोने के हार, चुडीया, झूमके, नथ, तागडी, कडा, आदि जैवरात चुरा ले गये। चोरी हुये माल की कीमत लगभग बीस लाख रूपय है। परिवार को सुबह उठने पर घटना का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है।
--------------
पीछे से मकान में घुसें चोर
घर पर बचे लोग मकान के आगे सो रहे थे, चोरे मकान के पीछे की खिडकी के छजे से मकान के उपर चढे तथा मकान के चोक पर बने जाल को हटाकरके अन्दर घुसे। चोरो को इस बात का पहले से पता था कि परिवार आज रात बाहर जाने वाला है। जिससे उन्होने घर  को निसाना बनाया।
-------------

अनाज कि बारियो में दबे थे गहने फिर भी हो गये चोरी
चोरो को इस बात का पहले से पता था कि गहने कहंा पर रखे हुये है। क्योकि जो गहने चोरी हुये है उन्हे परिवार ने अनाज कि बारियो में दबा रखा था।साथ ही नकदी व कुछ गहने बक्सो व चीनी के ड्ब्बो में रखे हुये थे उन्हे भी चोरो ने नही छोडा।
------------

 एमओबी टीम ने लिया जायजा
चोरी की घटना का जायजा लेने के लिये सीकर से एमओबी टीम भी माके पर पहूंची। टीम ने पद चिन्हो व फिंगर प्रिंट के निशान जांच के लिये उठाये।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.