रींगस। महिला मण्डल रींगस के द्वारा करवायी जा रही नौ दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का शुभारम्भ गुरूवार को किया जायेगा। कथा का आयोजन कस्बे के श्री श्याम धर्मशाला में किया जायेगा। जिसके लिये सभी तैयारीया पूरी कर ली गयी है। महिला मण्डल की प्रभारी स्नेहलता पारीक ने बताया कि कथा का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ किया जायेगा जो कि गुरूवार को प्रातः 9 बजे शुरू होगी तथा कस्बे के विभीन्न मार्गो से होते हुये वापस कथा स्थल पर आयेगी। कथा का आयोजन 22 अगस्त तक किया जायेगा।
S4U NEWS खबरो में रखे हरदम आगे
रींगस
शेखावाटी समाचार
सीकर
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारम्भ आज