
रींगस। कस्बे के वार्ड न. 7 में स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल का समायोजन राजकिय बालिका सी.सै. में किये जाने के विरोध में बुधवार को वार्ड के लोग लाम्बध हो गये तथा स्कूल के एकीकरण का विरोध किया। लोगो का कहना है कि स्कूल में एक सौ बीस बच्चो का नामांकन है उसके बादजूद भी स्कूल को दूसरी जगह भेजा हा रहा है स्कूल में कक्षा एक से पांच के बच्चो का नामांकन अधिक होने के कारण छोटे बच्चो को नये स्कूल में जोने में परेशानी का सामना करना पडेगा। स्कूल की आठ कक्षाओ को पढाने के लिये महज दो शिक्षक लगा रखे थे। इस दौरान वार्ड पार्षद बाबूलाल वर्मा, अर्जन लाल, मोतीराम, महेश , औमप्रकाश, दशरथ, रतनालाल राणा, रक्षपाल बलादा, मोहनी देवी, फूली , माया सहित अनेक वार्डवासी मौजूद थे।