KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

ओपीड़ी मे हुई बढ़ोत्तरी।

 अजीतगढ़   कस्बे मे स्थित क्षेत्र का सबसे बड़ा बाबा नारायणदास राजकीय सामान्य चिकित्सालय मे पिछले कई दिनो से ओपीड़ी मे मरीजो की संख्या मे बढ़ोत्तरी हुई है। पहले ओपीड़ी मे ५०० मरीज आते थे। लेकिन अब यह संख्या बढक़र के एक हजार तक पहुंच गई है। इनढ़ोर मे भी मरीजो की संख्या १०० से अधिक हो गई। जबकि ड़ीड़ीसी की संख्या मात्र २ है। जिस पर मरीजो की भीड़ रहती है। जानकारी के अनुसार मौसम मे आये अचानक बदलाव के कारण कस्बे के इस चिकित्सालय मे मरीजो की संख्या एक हजार तक पहुंच गई है। अस्पताल समय के बाद भी चिकित्सको के आवास पर मरीज उपचार के लिए आते रहते है। अस्पताल के भर्ती मरीज वाडऱ्ो मे भी १०० से अधिक मरीज भर्ती हो रहे है। जबकि इस समय अस्पताल मे बेड़ो की संख्या मात्र ३० है। अचानक मरीज बढऩे के कारण इस अस्पताल मे नि:शुल्क दवा वितरण काउंटरो पर मरीजो की भारी भीड़ रहती है। इस समय मौसम के अचानक बदलाव होने के कारण उल्टी दस्त,बुखार,पेट दर्द,बदन दर्द,नमूनिया के ही मरीज आ रहे है। ओपीड़ी इतनी अधिक आ रही है तािा चिकित्सको की संख्या मात्र ७ है उनमे से भी कभी कोई  छुट्टी पर तो कभी कोई चला जाता है। जिस कारण परेशानी हो रही है। अस्पताल के पीएमओ  ड़ाँ एमएल जांगिड़ का कहना है कि इस समय अचानक मौसम परिवर्तन होने के कारण मरीजो की संख्या मे बढ़ोत्तरी हो रही है। वास्तव मे ओपीड़ी अधिक हुई है।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.