रींगस। निकटवर्ती ग्राम लामिया के शहीद कुलदीप सिंह राजकीय माधिमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूम धाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र छात्राओ के द्वारा देश भक्ती गानो पर विभीन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गये। लामिया सरपंच श्रृंगारी देवी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान लामिया पंचायत सदस्य सोनाराम, रिछपाल सिंह, रामदेव सामोता, श्याम सुन्दर केशवा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे। संस्थाप्रधान रतन लाल गुप्ता ने सभी आगुन्तको का आभार वयक्त किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद सभी अतिथियो कि मौजूदगी में विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। जिसमे कुल एक सौ पौधे लगाये गयें। पोधौ कि सार संभाल का जिम्मा भी विद्यालय के बच्चो को दिया गया।
S4U NEWS खबरो में रखे हरदम आगे
रींगस
शेखावाटी समाचार
सीकर
स्वतंत्रता दिवस के साथ पौधारोपण कार्यक्रम मनाया