रींगस। कस्बे के आजाद चोक में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली रामलीला का मंचन 23 सितम्बर से होगा जिसके लिये श्रीसूर्य मण्डल समाज सेवी समिति के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारीया की जा रही है। रामलीला के मंचन के लिये स्थानीय कलाकारो के द्वारा रिहर्षल की जा रही है।रामलीला का मंचन 3 अक्टूबर तक होगा।