

डग : कस्बे के बीएसएनएल टावर के पास राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई आबादी बागरी मोहल्ला विद्यालय का एकीकरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बस स्टैण्ड स्थित विद्यालय डग में एकीकरण किया गया, एकीकरण के विरोध में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्ययरत छात्र छात्राओं के परिजनो ने विद्यालय में ताला जड दिया उसके बाद छात्र छात्राऐं व परिजन ने कस्बे में जुलुस निकालकर ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां सरकार विरोधी नारे लगाए, तप्तश्चात् जिला कलक्टर झालावाड़ के नाम से एकीकरण नही करने बाबत् ज्ञापन ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को सोंपा । ज्ञापन में बताया गया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 5 तक 150 से अधिक छात्र छात्राऐं अध्ययनरत है जिस विद्यालय में एकीकरण किया गया है वाह प्राथमिक विद्यालय से 1.5 किमी से अधिक दूरी पर है जिससे प्राथमिक विद्यालय के छोटे छोटे बच्चो को प्रतिदिन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जाना पडेगा, इस मार्ग पर स्टेट हाईवे 19 ए निकला हुआ है जिसके कारण प्रतिदिन दुर्घटना का अंदेशा बना रहेगा । वही अध्यापक सतीष शर्मा ने बताया कि विद्यालय में 5 ऐसे विद्यार्थी है जो कि विकलांग है जिन्हे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आने जाने में परेशानी का सामना करना पडेगा ।
ज्ञापन देने में पूर्व वार्ड पंच सुरेश कुमावत, कालूराम लोधा, उमराव चन्द्रंशी, राजुनाथ दयय्ा, बगदुप्रताप, रामचन्द्र, श्यामबिहारी, लालकुंवर बाई, सहित सैकडो की संख्या में अभिभावको ने प्रदर्शन किया ।