KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

अभी तक भी नही लगाया गया सामान्य चिकित्सालय का स्टाफ

अजीतगढ़ कस्बे के लोगो ने राजस्थान की मुख्यमंत्री,चिकित्सा मंत्री सहित अन्य अधिकारीयो  तथा विधायक को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि अजीतगढ़ कस्बे के बाबा नारायणदास राजकीय चिकित्सालय को सामान्य चिकित्सालय का दर्जा मिले हुये ८-९ माह हो गये है। लेकिन अभी तक इसमे स्टाप नही लगाया गया है। जिस कारण यहा पर अव्यवस्था हो रही है। ज्ञापन मे लिखा है कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कस्बे के बाबा नारायणदास राजकीय चिकित्सालय को सामान्य चिकित्सालय का दर्जा दिया था। लेकिन न तो अभी तक इसमे बेड़ो की संख्या बढ़ाई गई है और नही चिकित्सको तथा स्टाप की संख्या बढ़ाई गई है। जिस कारण इस चिकित्सालय मे अव्यवस्था नजर आ रही है। कहने मे तो यह चिकित्सालय सामान्य चिकित्सालय की श्रेणी मे आता है,लेकिन इस चिकित्सालय मे पीएचसी जितना भी उपचार नही हो रहा है। जंहा पर दुर्घटना मे घायल सामान्य व्यक्ति को भी जयपुर के लिए रैफ र कर दिया जाता है। जबकि इस समय ८ चिकित्सक कार्यरत्त है। लेकिन फि र भी मरीजो को पूरा लाभ नही मिल पा रहा है। मरीज जब ड़ाँक्टर के पास उपचार कराने के लिए जाते है तो ड़ाँक्टर समय पर ही नही मिलते है। नही अभी तक ब्लड़ स्टोरेज शुरू हुआ है। नही मरीजो को आँपरेशन का लाभ मिल पा रहा है। छोटे बच्चो,महिला सर्जरी,आंख,नाक,कान,गला के चिकित्सक भी नही है। प्रथम श्रेणी मेल नर्स ग्रेड़,द्वितीय का एक मात्र कम्पांउटर है। जबकि इस चिकित्सालय के अधीन ५ दर्जन से अधिक गांव आते है। चिकित्सालय के पीएमओ ड़ाँ एमएल जांगिड़ का कहना है कि स्टाप लगाना सरकार के अधिकार क्षेत्र मे है। वैसे प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। जो सुविधा यंहा पर उपलब्ध है वो सुविधा मरीजो को दी जा रही है। इधर क्षेत्रीय विकास परिषद् के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ  गौरी ,भगीरथ प्रसाद जिंजवाडिय़ां,एड़वोकेट विक्रम सिंह बांकावत सहित कई लोगो का कहना है कि इस अस्पताल मे अव्यवस्थाओं का आलम है। समय पर चिकित्सक नही मिलते है। सामान्य चिकित्सालय का दर्जा होने के बाद भी व्यवस्थाऐ व स्टाप नही है। अगर ज्ञापन पर विचार नही हुआ तो शीघ्र ही चिकित्सा मंत्री से मिलेगें।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.