
सीता का हरण करके रावण अशोक वाटिका मे ले गया, अजीतगढ़ अजीतगढ़ कस्बे के मुख्य चौपड़ बाजार मे नवयुवक रामलीला नाट्य कला मण्ड़ल के तत्वावधान मे चल रही रामलीला के दसवें दिन रावण द्वारा श्रीराम की पत् नी का हरण करने की लीला का मंचन किया गया। वरिष्ठ़ रंगकर्मी दिनेश शर्मा ने बताया की सोमवार को उनचालीसवें वर्ष ४९६ वे दिन मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम ने भिल्लनी मां को नवधा भक्ति सुनाई,राम सुग्रीव मित्रता,बालीवध की लीला दिखाई गई। आज लंका दहन की लीला का प्रसंग होगा। जिसमे नरेन्द्र मिश्रा राम,दिनेश गुप्ता लक्ष्मण,अमित शर्मा सीता,भरत सिंह रावण,जुगल जोशी जोगी रावण,भवानी शंकर पारीक ने खर,पिन्टु पारीक ने त्रिसरा,जगदीश स्वामी ने मुनि अगस्त्य का अभिनय निभाया।