

डग : विकास समिति डग के तत्वावधान में आठ दिवसीय किक्रेट टूर्नामेन्ट के दुसरे दिन राजस्थान व मध्यप्रदेश की टीमो ने भाग लिया श्रंखला के दूसरे
दिन चार मैच खेले गए पहला मेच डग व तिसाई के बीच खेला गया डग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरो में 122 रन बनाए तिसाई ने 60 रन ही बना पाई दूसरे मेच भवानीमण्डी व सौयत के बीच खेला गया जिसमें भवानीमण्डी विजयी रही, तीसरा मेच चौमहला आगर के बीच खेला गया जिसमें आगर विजयी रही, चौथा मैच आगर व भवानीमण्डी के बीच खेला गया आगर ने पहले बल्ले बाजी करते हुए
10 ओवर में 130 रन बनाए जिसमें लेखराज ने नाबाद 50 रन बनाए भवानीमण्डी 10 ओवरो में 67 रन ही बना पाए । श्रंखला में कामेन्ट्री करने में अलीम दा, मुकेश वर्मा आदि कई ने कामेन्ट्री कर दर्षको की वाहवाही लुटी वही एम्पायर जाहिद अली, अलीम दा, मनोज नागर, विनू बैरागी, रोडसिंह ने की ।