रींगस। रोटरी क्लब के तत्वाधान में सोमवार को महरोली गांव के सीएचसी में निषुल्क होम्योपैथिक एव दन्त चिकित्सा षिविर का आयोजन किया गया। षिविर को शुभारम्भ डाॅ. अमरमीणा , डाॅ. प्रियंका चैहान, डाॅ. नेहा सिंघल, डाॅ. जावेद मुगल, डाॅ. सोहनलाल कुमावत, डाॅ. अजय सक्सैना, क्लब अध्यक्ष षिवलाल मीणा, उपाध्यक्ष स्वेतांक सक्सैना की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। षिविर में विभीन्न रोगो के 214 रोगीयो की जांच की गयी। षिविर में होम्योपेथि चिकित्सा के साथ साथ डाॅ. जावेद मुगल के द्वारा फिजियोथेरेपी चिकित्सा एवं डाॅ. सोहनलाल कुमावत द्वारा दन्त चिकित्सा व
एस.वी एल कम्पनी के क्षैत्रिय मैनेजर अरविन्द सिंह, पीसी शर्मा, मनोज डाकवाला ने निःषुल्क दवाइयां वितरित की। षिविर के दौरान रोटेरियन
सत्यनारायण शर्मा, हेमन्त बाहेती, मदन सिंह शेखावत, पंकज गर्ग, तरूण अग्रवाल सहित सीसीए स्कूल के स्काउटस ने अपनी सेवाये प्रदान की।
एस.वी एल कम्पनी के क्षैत्रिय मैनेजर अरविन्द सिंह, पीसी शर्मा, मनोज डाकवाला ने निःषुल्क दवाइयां वितरित की। षिविर के दौरान रोटेरियन
सत्यनारायण शर्मा, हेमन्त बाहेती, मदन सिंह शेखावत, पंकज गर्ग, तरूण अग्रवाल सहित सीसीए स्कूल के स्काउटस ने अपनी सेवाये प्रदान की।