

रींगस। रोटरी क्लब के तत्वाधान में प्रतिमाह आयोजित होने वाले चिकित्सा शिविर का आयांेजन रविवार को सीसीए स्कूल परिसर में प्रातः दस बजे से 4 बजे तक किया गया। शिविर में स्वास्थय कल्याण हौम्योपेथिक मेडिकल काॅलेज जयपुर के प्रोफेसर व एचओडी डाॅ. राजीव सक्सैना अपनी सेवाये दी। डाॅ.अजय सक्सैना ने बताया कि शिविर के प्रति लोगो का खासा उत्साह नजर आ रहा है तथा रींगस कस्बे के अलावा आस पास के गांवो के लोग भी नियमित रूप से शिविर का लाभ ले रहे है। शिविर में बाल रोग, मुत्र रोग, उदर रोग, श्वास रोग, चर्मरोग, स्त्रीरोग सहित अनेक बिमारीयो का निःशुल्क ईलाज करके दवाईयां दी गयी। शिवर में कुल 155 रोगीयो का ईलाज किया गया। शिविर के दौरान आयुर्वेद पद्धति के पीएस राजपूत के द्वारा लोगो को घरेलु नुस्खों से सभी बीमारियों का ईलाज बताया गया। इन नुस्खो के द्वारा लोग घरेलु चीजो के माध्यम से ही बिमारीयो का ईलाज कर सकते है। इस अवसर पर रोटेरीयन बाबलाल बावडीवाला, सत्यनारायण शर्मा, अनिल मीणा, मदन सिंह शेखावत, विजय खुटेटा, झाबर सिंह निठारवाल, महेश प्रधान, मनोज डाकवाला, सीसीए स्कूल के एनएसएस प्रभारी आनन्द शर्मा एवं उनकी टीम ने सेवाये दी।
