
रींगस। रविवार को हुये अलग अलग विधुत हादसो में एक युवक की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये। जानकारी के अनुसार महरोली गांव में करंट की चपेट में आयी मां को बचाने के प्रयास में बेटे की मौत हो गयी। महराली निवासी गंगादेवी अपने खेत में काम कर रही थी तभी खम्भे की ताण में करंट आने से वह उसकी चपेट में आ गयी, मौके पर मौजूद बेटे पप्पू उर्फ राजेन्द्र ने उसे बचाने का प्रयाश किया तो वह भी उसकी चपेट में आ गया। दानो मां बेटे को रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सको ने राजेन्द्र का मृत घोषित कर दिया। वही कस्बे में विधुत लाईन का कार्य कर रहा ठेकेदार का आदमी मंगलचन्द पुत्र मेघाराम निवासी बांदीकुयी भी ग्यारह हजार की चपेट में आगया जिसे ईलाज के लिये सीएचसी में भर्ती करवाया गया। जहां हालत गम्भीर होन पर मंगलचन्द व गंगादेवी को जयपुर रैफर कर दिया गया। मृतक राजेन्द्र के शव का पोस्टमार्टम करवाकर के परीजनो को सौप दिया गया।