
रींगस। खाटूष्यामजी सड़क मार्ग पर श्याम भक्तो की दो कारे आपस में टकराने के कारण आध दर्जन लोग घायल हो गये। जिनमें से एक युवक की हालत गम्भीर होन पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया । जानकारी के अनुसार झोटवाडा जयपुर निवासी मुरारी लाल का परिवार खाटूष्यामजी दर्शन के लिये जा रहा था। रास्ते में महला स्कूल के पास उनकी कार सामने से आ रही कार ने गलत दिशा में आकर के टक्कर मार दी।

जिससे कार सवार सुरज पुत्र औमप्रकाश टांक, पिंकी पत्नी मुरलीधर, अखिल पुत्र मुरलीधर एवं मुरलीधर पुत्र मुरारी लाल घायल हो गये। वही दूसरी कार सवार शहबाजपुर, खालसा जिला रेवाडी, हरियाणा निवासी विकास यादव पुत्र रामवतार यादव व दिनेष कुमार पुत्र नरेश कुमार यादव घायल हो गये। सभी घाायलो को रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां हालत गम्भीर होने पर दिनेश कुमार को जयपुर रैफर कर दिया गया।