KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

कलक्टर ने रात्रि चौपाल में की 26.25 लाख रुपए के जल संरक्षण कार्यों की घोषणा

कलक्टर ने रात्रि चौपाल में की 26.25 लाख रुपए के जल संरक्षण कार्यों की घोषणा

सीकर:जिले की श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के हांसपुर ग्राम पंचायत के लोगों की खुशी का तब ठिकाना ही नहीं रहा, जब जिला कलक्टर एलएन सोनी ने रात्रि चौपाल के दौरान ही ग्राम पंचायत में 26.25 लाख रुपए के पांच जल संरक्षण कार्यों की घोषणा की।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान पर चर्चा करते हुए कलक्टर ने ग्रामीणों के सामने 26.25 लाख के 5 प्रस्तावित कार्यों का जिक्र किया और इनकी उपयोगिता के बारे में पूछा। इस पर ग्रामीणों ने एक स्वर में इन कार्यों को उपयोगी बताया तो जिला कलक्टर ने कहा कि कल ही इन कार्यों की स्वीकृति निकाल दी जाएगी। अभियान पर चर्चा करते हुए कलक्टर ने बताया कि अकेली हांसपुर ग्राम पंचायत में एक करोड़ 39 लाख रुपए की लागत के जल संरक्षण कार्य किए जाएंगे। इससे भूजल स्तर उपर आएगा तथा जल की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। इसके लिए जरूरी है कि ग्रामीण भी इन कार्यों में समुचित सहयोग करें और 6 मार्च को होने वाले श्रमदान में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा कि आजकल गांवों में जाने पर सर्वाधिक समस्या पेयजल के संबंध में ही प्राप्त होती है। इन समस्याओं का स्थायी समाधान करने के लिए हम सभी को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खड़े रहकर ये कार्य कराएं ताकि इनमें किसी प्रकार का भ्रष्टाचार व लापरवाही नहीं हो।
Unknown

Unknown

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.