
नाचते गाते पहुंचे बाबा के दरबार में
खबर - प्रदीप कुमार सैनी/ राजेश वैष्णव
दांतारामगढ़ (सीकर), 13 मार्च l श्याम भक्तों का पैदल जत्था रविवार को यहां से रवाना हुआ l श्री बालाजी सेवा समिति की ओर से चतुर्थ श्री श्याम पदयात्रा रविवार को सुबह दांतारामगढ़ बाईपास स्थित शिव मंदिर से रवाना हुई l

दांतारामगढ़ से रवाना होने के बाद श्याम भक्त दांता, दलतपुरा, मोटलावास, रूलाना बाय होकर जालूण्ड के श्रीधाम आश्रम पहुंचे जहां सभी श्याम भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई थी l

