

हादसे के बाद नही मिलता प्राथमिक उपचार
आरएसडब्ल्यूएम कस्बे की सबसे बडी धागा मिल होने के बावजूद भी इस प्रकार का हादसा होने पर घायलो को किसी प्रकार का भी प्राथमिक उपचार नही मिलता और ना ही हादसा होने के बाद किसी प्रकार की एम्बूलैंस की सुविधा मिल पाती है। मिल में हादसा होने के बाद घायलो को निजी वाहनो से अस्पताल में लाया जाता है। मिल की एक मात्र एम्बूलैंस कबाड बनी खडी है। जो कि पूरी तरह से नकारा है। हादसे के बाद धक्के मारने के बाद भी काम देने लायक नही है।