KBL Computer Center Reengus- +919571753399

Breaking News
recent

बाबा श्याम के लक्की मेले 2016 मे इन बातो का रखे ध्यान

 बाबा श्याम के लक्की मेले 2016 मे इन बातो का रखे ध्यान
खाटूधाम में  श्याम बाबा के फाल्गुनी लक्खी मेले पर पुलिस व प्रशासन ने श्री श्याम मंदिर कमेटी व ग्राम पंचायत के सहयोग से श्रद्धालुओ को सुरक्षा के साथ सुगमता  से श्याम बाबा के दर्शन हो सके ऐसी सुंदर व्यवस्थाएं की गई है ।
मेले में पधारे यात्रीगण कृपया  10 से 20 मार्च तक इन निर्देशो की पालना करे। ----------------------------------------

1:मेले में रींगस से खाटू तक की रोङ पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा । इस पर सिर्फ पैदल यात्रियों को आने की अनुमति होगी ।

2: बस/बङे छोटे वाहन मण्ढा मोङ से खाटू  आएंगे। जो हनुमानपुरा तिराहे से पार्किंग स्थल पर आएंगे। 

3: खाटू से वापसी के लिए सांवलपुरा होते हुए पलसाना,अलोदा,डूकिया, कोछोर एवं जीणमाता जाने के लिए एनएच पर जा सकते हैं तथा दांतारामगढ का रास्ता खुला रहेगा ।

4: पार्किंग  की  व्यवस्था  निशुल्क की गई है ।

5: मंदिर में श्रद्धालुओ को  सामान /बैग मोबाइल आदि सामान ले जाने की अनुमति नहीं है ।

6: पूरा मेला क्षेत्र में सीसी टीवी केमरे लगे हुए हैं । जिससे पूरे मेले पर पुलिस व प्रशासन  की नजर रहेगी ।

7: दिनांक 10 से 20 मार्च 2016 तक श्रद्धालुओ को रींगस रोङ से पावर ग्रिड,केहरपुरा तिराहा,चारण मैदान,लामिया तिराहा,मैला मैदान से श्याम मंदिर पहुंचेगे। इन स्थानों पर बेरिकेटिंग लगी है जो तीन लाईनों में है ।

8: यात्री अपने जूते चप्पल अपनी गाङी या धर्मशाला में छोङकर आवे।

9:अपना कीमती सामान सोन चांदी के जेवरात अपने रूकने के स्थान पर सुरक्षित रखकर आवे।

10:वीआईपी दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं है तथा वाहनों के कस्बे में प्रवेश की अनुमति नहीं है । इसके लिए कोई पास जारी नहीं किया जाएगा ।

11:मेले के दौरान मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय अस्पताल चौराहा तथा मंदिर परिसर में कंट्रोल रूम रहेगा। किसी  भी प्रकार की सहायता यहां से प्राप्त की जा सकती है ।

12: पूरे मेला क्षेत्र में लाऊड स्पीकर  से एनाउंसमेंट की व्यवस्था है जो कंट्रोल रूम से रहेगी ।

13.मेले में आने वाले यात्री अपने बच्चों के गले में उसका नाम पता और मोबाइल नम्बर लिखकर आईडी कार्ड डाले।

14.मेले के दौरान डीजे और पेटपलायन पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी।

15.मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालु वृद्धजनों एवं दिव्यांगों(अपाहिज) को अपने साथ नहीं लेकर आवे।

16: किसी व्यक्ति पर संदेह होने पर पुलिस को सूचित करें।

अधिकारियो के नम्बर

मेला मजिस्ट्रेट श्री जगदीश प्रसाद गौङ एसडीएम दांतारामगढ होगे । जिनके मो: न: 9414302990 है ।

पुलिस अधिकारी सीओ रींगस   तेजपाल सिंह के न:9414413877  
खाटू थाना प्रभारी भीम सिंह के नः9530431096
 व खाटू पुलिस  थाने के नं 01576-231046 हैं ।

www.s4unews.com

www.s4unews.com

* S4U NEWS वेब पोर्टल पर खबरे भेजने के लिए सम्पर्क करें मो.9571753399 या अपनी खबरे भेजें - s4unews@gmail.com पर।* * अपने जिले की खबरे देखने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करें। * RKCL के सभी IT-GK अपनी खबर भेजते समय जिले का नाम अवश्य डाले ताकि उस खबर को जिले के नाम के साथ लगाया जा सके। *

विज्ञापन

Blogger द्वारा संचालित.