
459 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण
जिले में आयोजित किए जा रहे न्याय आपके द्वार - 2017 कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को जिले के कांकरा, डांसरोली,
दयाल की नांगल, थोई मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालत
शिविरों का आयोजन कर 459 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया।
इन पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर राजस्व लोक अदालत शिविरों का आयोजन कर खाता दुरुस्तीकरण,
नामांतकरण, खाता विभाजन, सीमा ज्ञान, राजस्व नकलें व अन्य प्रकरण निस्तारित कर
आमजन को राहत प्रदान की गई।
अभियान के दौरान खण्डेला एसडीएम ने 154, नीमकाथाना एसडीएम
ने 149, श्रीमाधोपुर 148 तथा राजस्व अपील
अधिकारी न्यायालय ने 8 प्रकरणों का निस्तारण किया।