
रींगस. कुमावत समाज विकास समिति की मीटिंग गुरुवार को बोदूराम आसीवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। मीटिंग में 25 जून को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई तथा मंच व्यवस्था, संचालन समिति, पुरस्कार वितरण, अतिथि सत्कार एवं प्रचार- प्रसार समिति का गठन किया गया। मंत्री मंगलचन्द कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 15-16 व 16-17 में बोर्ड तथा विष्वविद्यालयी परीक्षा में 70 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर खेमचन्द आसीवाल, मालीराम बैरा, पार्षद मोतीलाल कुमावत, प्रहलाद, रामावतार ठेकेदार, भॅवर मिस्त्री, मालीराम बागवान, मूलचन्द घोडेला, बालूराम ठेकेदार, रामनारायण राजोरिया, छीतरमल कारगुवाल, घासीराम कुमावत सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।