नरेश कुमार ठकराल ने जिला कलेक्टर का संभाला पदभार
सीकर,
8 मई। जिले के नये जिला कलेक्टर श्री नरेश कुमार
ठकराल ने सोमवार को अपने पद का पदभार संभाल लिया है। इससे पूर्व जिला कलेक्टर डॉ.
के.बी. गुप्ता ने श्री ठकराल का गुलाब का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। जिला कलेक्टर ठकराल बूंदी जिले से
स्थानान्तरण होकर आए है वे बूंदी जिले में पहली बार जिला कलेक्टर पद पर आसीन हुए
थे। सीकर जिले में उनको दूसरी बार जिला कलेक्टर पद पर पदस्थापित किये गये है। जिला
कलेक्टर मृदुभाषी, व्यवहार कुशल एवं
शालीनता के धनी है।